अकोला में भीषण सड़क हादसा: शादी की खुशियां मातम में बदली

Akola truck accident, akola wedding truck accident

अकोला जिले के राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर व्याळा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। शादी की खुशियों से भरा ट्रक, जिसमें बारात सवार थी, अचानक खामोशी में बदल गया। बताया जा रहा है कि यह ट्रक, जो यवतमाल जिले के डोकी से चाळीसगांव जा रहा था, एक खड़े ट्रक से टकरा गया।

अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर का ट्रक पर से नियंत्रण छूट गया और उसने सीधे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। दुल्हन और उसके परिवार के 15 से 20 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुछ अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

Akola truck accident, akola wedding truck accident

घायलों को तुरंत अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सवाल ये भी है कि क्या इस हाईवे पर सेफ्टी के कोई इंतजाम हैं? आखिर ऐसे हादसे कब रुकेंगे? या फिर हर बार एक नई खबर, एक नई चीख और कुछ सवालों के साथ हम इसे भूल जाएंगे?

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url