अकोट एसडीपीओ मित्तल पर गंभीर आरोप, किसान की बेरहमी से पिटाई

 

 अकोट एसडीपीओ मित्तल पर गंभीर आरोप, किसान की बेरहमी से पिटाई

धार्मिक गालियों और जान से मारने की धमकी का भी आरोप


अकोला 

अकोला जिले के अडगांव बीके निवासी किसान मोहम्मद अमिरुल्ला (उम्र 30 वर्ष) ने अकोट के उपविभागीय पोलीस अधिकारी (SDPO) अनमोल आलोक मित्तल पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को तीन पन्नों की शिकायत सौंपी है। शिकायत में अमानवीय अत्याचार, धार्मिक अपमान, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी और परिवार को जान से मारने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।


शिकायत के अनुसार, 22 मार्च 2025 को अनमोल आलोक मित्तल ने अमिरुल्ला को घर से घसीट कर लाठी, बेल्ट और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। घटना दिनदहाड़े हुई और मोहल्ले के कई लोग इसके गवाह हैं।


इतना ही नहीं, अमिरुल्ला का आरोप है कि मारपीट के दौरान धर्म विशेष को निशाना बनाते हुए अपमानजनक गालियाँ दी गईं। "तुम मुसलमान … हो, पाकिस्तान चले जाओ" जैसे शब्दों का उपयोग किया गया।


शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उन्हें जमीन विवाद से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन फिर भी उन्हें फंसाया गया और ब्लैंक पेपर पर जबरन दस्तखत करवाए गए। विरोध करने पर पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने और घर जलाने की धमकी दी गई। इस अत्याचार से अमिरुल्ला के बुज़ुर्ग पिता को दिल का दौरा पड़ा और उनकी एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी।


अमिरुल्ला ने कहा कि उन्होंने इस शिकायत के साथ फोटो और वीडियो जैसे सबूत भी संलग्न किए हैं। यदि कार्यवाही नहीं की गई, तो वे न्यायालय की शरण लेंगे।


शिकायत की प्रतियाँ महाराष्ट्र के डीजीपी, आईजी अमरावती, राज्य व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और गृह मंत्रालय को भेजी गई हैं।


प्रशासन की प्रतिक्रिया:

अब तक प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो यह पुलिस महकमे के लिए एक बड़ी कार्यवाही की मांग करता है।




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url