पानी की बूंद-बूंद को तरसे भारत नगर के नागरिक, जन सत्याग्रह संगठन ने उठाई आवाज, चेताया आंदोलन का बिगुल


 

पानी की बूंद-बूंद को तरसे भारत नगर के नागरिक, जन सत्याग्रह संगठन ने उठाई आवाज, चेताया आंदोलन का बिगुल

अकोला, संवाददाता:
अकोला शहर के प्रभाग क्रमांक 1 स्थित भारत नगर ए और सी इलाके में पीने के पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। बीते एक वर्ष से यहां के नागरिक पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं।

न सरकारी नल ठीक से लगे हैं, न ही किसी तरह का नियमित जलस्रोत उपलब्ध है। इस भीषण समस्या के समाधान के लिए आज जन सत्याग्रह संगठन के नेतृत्व में एक बड़ा कदम उठाया गया। संगठन ने मनपा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए 15 दिन में समाधान की डेडलाइन दी है।

“अब और नहीं सहेंगे – अगर पानी नहीं मिला तो सड़कों पर उतरेंगे”

संगठन के नेताओं अब्दुल सलाम खान और आसिफ अहमद खान ने स्पष्ट कहा कि अगर आगामी 15 दिनों में भारत नगर ए और सी के नागरिकों को पीने का पानी मुहैया नहीं कराया गया तो प्रशासन के खिलाफ ज़ोरदार आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने कहा – “पानी कोई सुविधा नहीं, हक है। और अगर हक नहीं मिला, तो संघर्ष निश्चित है।”

सैकड़ों नागरिकों की मौजूदगी, प्रशासन पर दबाव

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष नागरिक मौजूद थे।
प्रमुख तौर पर आसिफ अहमद खान, अब्दुल सलाम खान, फिरोज खान, जावेद पठान, अल्ताफ खान, मोहम्मद हारून, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद शकील, शेख फिरोज, मोहम्मद आसिफ, अब्दुल भाई, शेख जाकिर, शेख नजीर जैसे कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मनपा उपायुक्त का आश्वासन, लेकिन जनता में आक्रोश बरकरार

मनपा उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनकर समस्या के त्वरित समाधान का आश्वासन तो दिया, लेकिन जनता ने साफ कह दिया है कि अब सिर्फ आश्वासन नहीं, एक्शन चाहिए।


"पानी जीवन है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी ने इसे त्रासदी बना दिया है। अगर अब भी समाधान नहीं मिला, तो भारत नगर की जनता आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार है।"

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url